VIDEO: मेडिकल कॉलेज के डॉक्‍टर ने मरीज को भेजा प्रायवेट अस्‍पताल, वहां खुद किया इलाज

हरियाणा की सीएम सिटी करनाल में करोड़ों रुपयों की लागत से कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज बनाया गया और वहां बेहतर से बेहतर डॉक्टर भी तैनात किए गए. ये सब इसलिए कि मरीज़ों को दर-दर की ठोकरें न खानी पड़ें, लेकिन ऐसे में क्या हो जब उपचार करने वाला डॉक्टर ही मरीज का इलाज करने की बजाय उसे निजी अस्पताल में जाकर इलाज करवाने की सलाह दे डाले. ऐसा ही एक वाकया पेश आया साबिर के साथ. उत्तर प्रदेश के शामली से वो अपने इलाज की खातिर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज पहुंचा था, ये मानकर कि उसका सस्ता और अच्छा उपचार होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. जिस डॉक्टर को उसने अपनी समस्या बताई, उसने उसका इलाज करने की बजाय निजी अस्पताल भेज दिया. 16 हजार रुपयों में बात पक्की होने के बाद साबिर को अमृतधारा नाम के इस निजी हस्पताल में भर्ती कर लिया गया. इससे भी ज्‍यादा चौंकाने वाला सच तब सामने आया जब मनु नाम के इस सरकारी डॉक्टर ने खुद ही निजी अस्पताल पहुंचकर मरीज का ऑपरेशन किया.

from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2NxvlIq

Comments