VIDEO: अफीम काश्तकारों ने दिया धरना, उपज के आधार पर पट्टे जारी करने की मांग

चित्तौड़गढ़ में भारतीय किसान संघ के बैनर तले शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में अफीम काश्तकारों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए 11 सुत्रीय मांगपत्र वित्तराज मंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा. काश्तकारों द्वारा मार्फिन की मात्रा के बजाय औसत उपज के आधार पर पट्टे जारी करने, उसी के आधार पर राशि का भुगतान करने, अफीम संबंधी जांच तोल केन्द्र पर करने, समय पर अफीम के पट्टे जारी करने, रकबे के नाम पर नियम तय हो जिससे इस प्रक्रिया में होने वाले भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके. दैनिक तौल प्रक्रिया का सरलीकरण करने, अफीम की फसल के भावों में वृद्धि, मुखिया चयन पद्धति में बदलाव करने, डोडाचुरा के उचित निस्तारण और प्रकरण दर्ज होने में रियायत मिलने, डोडे से दुध निकालने में परम्परागत पद्धति का उपयोग करने और पोस्तदाना पर आयात के पूर्ण प्रतिबंध लगने जैसी मांगे की गई. (पीयूष मुंदड़ा की रिपोर्ट)

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2J0a7zm

Comments