टोंक जिले के मालपुरा उपखंड की इंदोली ग्राम पंचायत के हिंडोला गांव में बुधवार को शाम अनारदाने के चूर्ण की गोली के सेवन के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. पांचों बच्चों को हो रही लगातार उल्टी व दस्त की शिकायत के बाद उन्हें लाकर मालपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. यहां मालपुरा सीएचसी में इस दौरान ड्यूटी डॉक्टर के नदारद थे. इसकी वजह से वहां मौजूद नर्सिंगकर्मियों ने ही पांचों मासूमों का उपचार शुरू किया गया. ख़ास बात यह कि नर्सिंगकर्मी परिजनों को ड्यूटी डॉक्टर के अस्पताल परिसर में होने की बात कहते हुए उन्हें गुमराह करते रहे. ताज़ा जानकारी के अनुसार पांचों मासूम जिनकी कि आयु पांच वर्ष से है ख़तरे से बाहर है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2M6vs0z
Comments
Post a Comment