जयपुर के शास्त्री नगर कब्रिस्तान को प्रशासन ने कराया अतिक्रमण मुक्त

जयपुर के शास्त्री नगर स्थित कब्रिस्तान से गुरुवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कब्रिस्तान की 40 बीघा भूमि पर हुए 363 से ज्यादा अतिक्रमणों को बुल्डोजर की सहायता से ध्वस्त किया. हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए बड़े पैमाने पर अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. जिला प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों को 15 अगस्त तक कब्रिस्तान खाली करने का समय दिया था और जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाए उन्हें गुरुवार को ध्वस्त किया गया. कार्रवाई के दौरान प्रशासन को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा और लोगों ने काफी हंगामा किया. जिस भूमि पर कब्रिस्तान है वह वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति है और इस पर बड़े स्तर पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था. जिला प्रशासन ने कुल 363 अतिक्रमण चिन्हित किए थे.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2wcw6P9

Comments