बूंदी में नदियों में उफान, दर्जन भर गांवो का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा

बूंदी जिले के नमाना और गैण्डोली क्षेत्र में हुई तेज बारिश के चलते घोड़ा पछाड़, मांगली और मेज नदी में उफान आने से एक दर्जन गांवो का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. नमाना क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते जहां चांदा का बांध के ओवर फ्लो होने से घोड़ा पछाड़ और मांगली नदी में पानी का प्रवाह बढ़ने से चांदा का तालाब, श्यामू, पालकिया गांव का उपखण्ड और जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है. मेज नदी में उफान आने से नदी में दो गायों के बह जाने के साथ-साथ झालीजी का बराणा क्षेत्र के डेढ़ दर्जन गांवों के लोगों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट जाने के कारण लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर पुलिया पार करने को मजबूर हो रहे हैं.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2MMliBx
via IFTTT

Comments