थैलेसीमिया के बच्चों को इलाज के लिए मिली इन फ्यूजन पंप की सौगात

राजस्थानी जयपुर के जेके लोन अस्पताल में थैलेसीमिया के बच्चों को इलाज के लिए इन फ्यूजन पंप की सौगात मिली. जे के लोन अस्पताल में थैलीसीमिया के बच्चों के लिए इंक्लूजन पंप आईआरसीटीसी , विशिंग फैक्ट्री और साउथ ईस्ट एशिया इंस्टीट्यूट ऑफ थैलीसीमिया की ओर से भेंट किए गए. करीब चार लाख रुपये की लागत वाले आठ पंप अस्पताल को भेंट किए गए. थैलेसीमिया के बच्चों में ब्लड बार-बार बदलने के साथ शरीर में आयरन एकत्र होने की परेशानी होती है. ऐसे में इनफ्यूजन पंप से आयरन को दवा की मदद से शरीर के बाहर निकाला जा सकेगा. इस मौके पर थैलीसीमिया वार्ड में इंक्लूजन पंप लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया गया. इस मौके पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ अशोक गुप्ता और संस्था के प्रतिनिधि के साथ डॉ जी एन सक्सेना भी मौजूद रहे.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2PuPO1g
via IFTTT

Comments