इसी साल गोल्डन टाइगर की ब्रीडिंग की कोशिश में कामयाबी मिलने के बाद जयपुर का नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क अब सफेद बाघ की ब्रीडिंग पर ध्यान दे रहा है. सफेद बाघ दुर्लभ होते हैं और वन विभाग ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में प्रदेश की इस एक मात्र सफेद बाघ की दुर्लभ जोड़ी के लिए खास इंतजाम किए हैं और एनक्लोजर में बाघ राजा और बाघिन सीता को साथ रखना शुरू किया है. पिछले तीन साल से वन विभाग की कोशिश थी कि जयपुर में सफेद बाघों का प्रजनन कराया जाए, इसके लिए दिल्ली से सफेद बाघ-बाघिन लाए भी गए, उनके प्रजनन की कोशिश भी हुई लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई. मेडिकल रिपोर्ट में दोनों को ब्रीडिंग के लिए फिट बताया गया है. अब वन विभाग ने दोनों को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक दूसरे साथ खुले क्षेत्र में रखा है ताकि वे माहौल में एडजस्ट हो सकें.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2KyIDBM
Comments
Post a Comment