जवाहर कला केंद्र की पारिजात आर्ट गैलरी में 'वे ऑफ ऑयल कलर्स' एग्जीबिशन की शुरुआत हुई. एग्जीबिशन में आर्टिस्ट शिवलाल बागरिया और इंद्रजीत सिंह ने अपने मनोभावों को रंगों के जरिए कैनवास पर उकेरा है. कलाकृतियों में जीवन और समाज के विभिन्न पहलुओं को रंगों के संयोजन के जरिए दर्शाया गया है. एग्जीबिशन में दोनों कलाकारों की लगभग 80 से अधिक कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है. जीवन के रूपों को प्रदर्शित करती इन पेंटिंग्स में नेचर की खूबसूरती को दिखाया गया है. ऑयल पेंट्स, एब्सट्रेक्स, लैंडस्केप, पोट्रेट्स के जरिए नेचर और जीवन के विभिन्न पहलुओं को दिखाने की कोशिश की गई है. आर्टिस्ट शिवलाल और इंद्रजीत सिंह ने बताया कि हमारे आस-पास और नेचर में विभिन्न रंग छिपे होतें हैं. जिन्हें हम पहचान नही पाते हैं. उन्हीं कलर्स को कैनवास पर उकेरा है.ये कलाकृतियां उनके लगभग 20 साल की मेहनत का परिणाम है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2BDkBGs
via
IFTTT
Comments
Post a Comment