एक तरफ छात्रसंघ चुनाव नजदीक है, दूसरी ओर से प्रदेश के विश्वविद्यालयों में शिक्षकेतर कर्मचारी हड़ताल पर उतारू हैं. उदयपुर के मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय में भी 400 से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर हैं. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने मंगलवार को कुलपति कार्यालय के बाहर घेराव किया. कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया. आखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भरत व्यास ने बताया कि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को चाह रही है, लेकिन उन्ही विश्वविद्यालयों के कर्मचरियों की जायज मांगो पर कोई ध्यान नहीं दे रही. कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने साफ किया है कि सरकार उनकी मांगो पर ध्यान नहीं देगी, तो 26 अगस्त से सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हडताल पर जाने का फैसला लेंगे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2MHIscd
via
IFTTT
Comments
Post a Comment