भीलवाड़ा के गुलाबपुरा की बड़ला ग्राम पंचायत के जयसिंहपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं ने गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया. सबने विद्यालय में कार्यरत दो महिला शिक्षिकाओं को भी प्रवेश नहीं करने दिया. सूचना पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मूलचंद रेगर मौके पर पहुंचे. ग्रामवासियों ने बताया कि कक्षा आठ तक के विद्यालय में मात्र दो महिला शिक्षिकाओं के भरोसे चल रहा है, जबकि एक शिक्षिका मिड डे मील व दूध पिलाने में ही व्यस्त रह जाती है. विद्यालय में 177 छात्र-छात्राओं का नामांकन है. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेगर ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर अस्थाई रूप से एक- दो शिक्षक लगाने का आश्वासन पर ग्रामवासियों ने इनकार करते हुए विधालय मे स्थाई रूप से शिक्षक लगाने तक विद्यालय पर ताला लगाकर प्रदर्शन करने की चेतावनी देते हुए स्थाई रूप से शिक्षक तैनाती की मांग की.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2N8zq52
via
IFTTT
Comments
Post a Comment