भीलवाडा शहर के उपनगर पुर कस्बे के मध्य बनी जामा मस्जिद और आसपास के घरों में आई दरारों से भयभीत होकर सैकड़ों ग्रामवासियों ने मंगलवार को मुस्लिम महापंचायत के बैनर तले जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. महापंचायत ने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी है. पुर कस्बे के मध्य आबादी क्षेत्र में बनी जामा मस्जिद सहित आसपास के घरों में आई दरारों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. गांव के निकट ही जिंदल सा कंपनी लगातार भूगर्भ में बड़े विस्फोट कर रही है जिसके कारण गांव के मकानों में न केवल दरारें आ गई हैं बल्कि कंपनी के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता हे. महापंचायत ने पूरे खतरे की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2vrh8Fn
Comments
Post a Comment