PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्वास्थ्य भवन पर गुरुवार को दिन भर हंगामा हुआ. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में जो भर्तियां निकाली गईं, उनमें मनमानी करने और मनचाहों को अवसर देने का आरोप लगाया गया. प्रयोगशाला सहायक और सहायक रेडियोग्राफर्स के साथ नर्सिंग की भर्तियों में भी मनमानी करने का आरोप अभ्यर्थियों ने लगाया. अभ्यर्थियों ने कहा कि वांछित योग्यता रखने के बावजूद उनका नाम काउन्सलिंग सूची में नहीं डाला गया, जबकि उनसे कम अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों का नाम सूची में शामिल किया गया है. इस आरोप के सम्बन्ध में जब अतिरिक्त निदेशक प्रशासन राकेश शर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि भर्ती के पहले ही अभ्यर्थियों को यह जानकारी दे दी गई थी कि शैक्षणिक योग्यता और तीन साल के अनुभव अंकों के आधार पर ही मेरिट सूची जारी की जाएगी. राकेश शर्मा ने कहा कि कुल 1391 पदों पर भर्ती के लिए रिक्त पदों से दोगुनी संख्या में काउन्सलिंग के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है.
Comments
Post a Comment