स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत बुधवार को दौसा के सूरजपुरा गांव में जिला स्तरीय स्वच्छता श्रमदान उत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गांव में पहुंचे और वहां सामूहिक रूप से श्रमदान कर सफाई की. इस दौरान अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने आमजन को स्वच्छ रहने का संदेश दिया. साथ ही स्वच्छता को आदत बनाने पर भी जोर दिया. इस कार्यक्रम के तहत जिले में ओड़ीएफ निरंतरता, स्वच्छता सर्वेक्षण, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन योजना का भी संदेश देते हुए साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया. कार्यक्रम में दौसा विधायक शंकर शर्मा, जिला परिषद के सीईओ राजेंद्र चतुर्वेदी, दौसा उप जिला कलेक्टर गोवर्धन लाल शर्मा सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने साफ सफाई की और इसके बाद पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. स्वच्छता श्रमदान उत्सव के जिला स्तरीय समारोह में मौजूद स्कूल की बालिकाओं को शादी होने से पूर्व एक पौधा लगाने का संकल्प भी दिलाया गया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2MusnDF
via
IFTTT
Comments
Post a Comment