सिक्योर मीटर्स बिजली कंपनी के विरोध में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी का भीलवाड़ा बंद का आह्वान पूर्णतया सफल रहा. शहर में बाजार और पेट्रोल पम्प पूरी तरह बंद रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाजारों में घूम-घूमकर दुकानें बंद कराई. बंद में स्कूल, मेडिकल और हॉस्पीटल जैसी सेवाओं को बाहर रखा गया है. बंद को देखते हुए शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि सिक्योर कम्पनी की मनमानी के चलते मंगलवार को शहरवासी परेशान हो गए हैं. शहर में बिजली बिल एक माह का दो माह के जैसा आ रहा है. इसके कारण गरीब आदमी का बजट पूरी तरह गड़बड़ा गया है. इसके विरोध में हमने कई बार धरना- प्रदर्शन किया लेकिन अब भी सिक्योर मीटर्स का ठेका निरस्त नहींं किया गया है. इसके विरोध में मंगलवार को हमने भीलवाड़ा बंद करवाया है. जिसमें सभी व्यापारी अपना सहयोग दे रहे हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2MIRXoq
Comments
Post a Comment