PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
श्रीगंगानगर जिले के घडसाना के निकटवर्ती गांव लूणिया के मजदूरी करने वाले परिवार के 25 वर्षीय युवक राजकुमार ने एक रोबोटनुमा वस्तु बनाई है जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित है. राजकुमार ने बताया कि करीब 65 हजार की लागत और साढ़े तीन साल की मेहनत की बदौलत उसने अपनी मजदूरी में से बचत कर इसे तैयार किया है. राजकुमार का पूरा परिवार मजदूरी कर अपना जीवन निर्वाह करता है. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद राजकुमार ने जो रोबोट तैयार किया है उसमें साइकिल, बाइक व कार के सामान के पुर्जों का इस्तेमाल किया गया है. राजकुमार ने बताया कि पहले उसने रोबोट के हर डिजाइन को कागज पर उकेरा व बाद में रोबोट को असली रूप दिया जो एक बार में एक जग व 6 गिलास पानी तक उठा सकता है. इसका 5 दिन का बैटरी बैकअप, ऑटोमेटिक गर्दन, हाथ लिफ्ट पंप, रिमोट संचालित वाटर ट्रे, लकड़ीनुमा सामान, 8 बैटरी, 45 किलो वजन, ऊंचाई 4.5 फीट, म्यूजिक सिस्टम, टीवी, ऑटौमेटिक ट्रे सिस्टम लगा हुआ है.
Comments
Post a Comment