कोटा के बर्ड वॉचरों के लिए अच्छी खबर है. जिले का उदपुरिया तालाब चार साल के बाद फिर से पेंटेड स्टॉर्क पक्षियों से आबाद होने लगा है. अभी तालाब के आधा दर्जन से ज्यादा पेडों पर इन जांघिल पक्षियों ने अपने जोडों के साथ डेरा डाल दिया है. सौ से सवा सौ की तादाद में ये पक्षी प्रजनन के लिए तिनका-तिनका इक्कठा करके पेडों पर घोंसले बनाने में जुटे हुए हैं. जल्द ही उदपुरिया तालाब पर जांघिल पक्षियों के बच्चे नजर आने लगेंगे. उदपुरिया तालाब का वर्ष 2014 में पानी सूख गया था. पेंटेड स्टॉर्क पक्षियों के सामने खाने के लिए मछलियां नहीं थीं. ऐसे में इन पक्षियों ने बारां जिले के सोरसन वनक्षेत्र को अपना आवास बना लिया था. उसके बाद वन्यजीव प्रेमियों व बर्ड वॉचर की मांग पर पंचायतीराज विभाग ने तालाब को गहरा करवाया. आज तालाब पानी से भरा हुआ है. अब बर्ड वॉचर तालाब में मछलियों के बीज डालने की मांग कर रहे है ताकि इन पक्षियों के सामने खाने की समस्या नहीं रहे. उदपुरिया साल 1995 से भारत में पेंटेड स्टॉर्क कॉलोनी के नाम से जाना जाता है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2NcpOqg
via
IFTTT
Comments
Post a Comment