शहीदों की याद में भरतपुर में बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शहीदों की याद में मंगलवार को भरतपुर के 2 स्थानों से स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकालकर लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा किया. मास्टर आदित्येंद्र राजकीय विद्यालय और गर्ल्स स्कूल से निकाली गई प्रभातफेरी में स्कूली बच्चों ने तिरंगा फहराकर लोगों में देशभक्ति की अलख जगाई. शहर के मुख्य बाजारों में होती हुई निकली दोनों ही रैलियां किला स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर संपन्न हुईं, जहां शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. इस दौरान बच्चों ने वंदे मातरम, जय जवान, भारत माता की जय जैसे उद्घोष करके देश के प्रति अपने प्रेम का इजहार किया. इस मौके पर नगर निगम आयुक्त राजेश गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश, प्राचार्य सुनील चतुर्वेदी के अलावा अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Pa83Ji

Comments