प्राथमिक को माध्यमिक विद्यालय में बदलवाने के लिए ग्रामीण बैठे धरने पर

रामसीन के पास झांक गांव के ग्रामीणों ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने को लेकर विद्यालय के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण पिछले कई वर्षों से विद्यालय को क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय भीनमाल विधायक, जिला कलेक्टर व जिला प्रमुख को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं पर इस संबंध में कोई कार्रवाई नही हुई है, जिसके कारण गांव की भौगोलिक स्थिति के कारण बच्चे आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और आठवीं उतीर्ण के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं. हर साल गांव की लगभग 40 बच्चियां स्कूल छोड़ रही हैं. यही कारण है कि लगभग 5 हजार से ज्यादा की आबादी वाले इस गांव में एक मात्र लड़की स्नातक है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2nrNFa5

Comments