राजस्थान में अब हर बड़े कार्यक्रम की होगी ड्रोन से निगरानी

राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने हाल ही में सभी संभाग मुख्यालयों को ड्रोन मुहैया कराए हैं, ड्रोन देने का मुख्य कारण यह है कि चुनाव को देखते हुए प्रदेश भर में आने वाले समय में धरना प्रदर्शन, रैलियां, आंदोलन होंगे. जिसमें कई बार उपद्रव जैसी स्थिति पैदा हो जाती है जो कुछ चुनिंदा लोगों के द्वारा की जाती है लेकिन पूरे समुदाय को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. पुलिस अब इस तरह के हर कार्यक्रम में ड्रोन उड़ाएगी और हर व्यक्ति पर तीसरी आंख से नजर रखेंगे. संदिग्ध, उपद्रवियों पर इस ड्रोन की मदद से न केवल नजर रखी जाएगी बल्कि ऐसे लोगों को ड्रोन में लगे सेंसर की मदद से चिन्हित भी किया जा सकेगा. जयपुर के सिविल लाइन फाटक पर कांग्रेस की रैली के दौरान ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2AZMIj1

Comments