बूंदी मे राजपरिवार के सदस्य हरियाली तीज महोत्सव मनाते हैं. इसी कड़ी राजसी ठाठ बाट के साथ तीज माता की सवारी निकाली गई. लोक वाद्य यंत्रों की मधुर स्वर लहरियों के बीच पूरे राजसी ठाठ बाट के साथ कॉलेज तिराहे से शुरू होकर पुलिस लाइन रोड होते हुए केसरी दौलत पहुंच कर तीज माता की सवारी संपन्न हुई. इसके पीछे- पीछे सिर पर कलश लेकर महिलाएं चल रही थीं. जिसके बाद केसरी दौलत में परम्परागत वेशभूषा में सजी धजी महारानी रोहणी कुमारी, मयूरांशी सिंह सहित राजपूत समाज की महिलाओं ने तीज माता की पूज्ञा अर्चना की. इसके बाद तीज माता के सामने सामूहिक नृत्य कर व समारोह में शामिल हुई अन्य समाज की महिलाओं को घेवर वितरित कर समारोह को भव्य रूप देने का प्रयास किया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2w5IznF
Comments
Post a Comment