सुजानगढ़ के राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय पर बच्चों ने जड़ा ताला

सुजानगढ़ की भोजलाई रोड स्थित राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय पर शुक्रवार को सुबह बच्चों ने ताला जड़ दिया और स्कूल के शिक्षकों को भी विद्यालय के अंदर नहीं घुसने दिया. विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि स्कूल में कार्यरत दो अध्यापिकाएं ऊषा और संगीता उनको आए दिन बोलती रहती हैं और स्कूल से टीसी कटवाने के लिए कहती हैं. छात्राओं ने आरोप लगाया कि ये दोनों अध्यापिकाएं उनको प्रश्रों का सही जवाब देने की बजाय डांटती हैं और बुरा-भला कहती हैं. आक्रोशित छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से प्रधानाध्यापक गोविंदराम ने बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन छात्राएं दोनों आरोपी अध्यापिकाओं को स्कूल से हटाने की मांग पर अड़ी रहीं. उसके बाद बीईईओ रामनिवास घोटिया भी मौके पर पहुंचे. घोटिया ने आरोपी शिक्षिकाओं के मामले की जांच कर हटवाने का आश्वासन दिया, उसके बाद स्कूल की तालाबंदी समाप्त हुई.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2M7PBmZ

Comments