चित्तौड़गढ़़ जिले में राज्य सरकार ने भेजी साइकिलों की खेप

बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत इस वर्ष 9वीं कक्षा में पढ़ रही बालिकाओं को साइकिल वितरण के लिए चित्तौड़गढ़ जिले के सभी 11 ब्लॉकों में राज्य सरकार की ओर से साइकिलों की पहली खेप पहुंच गई है. दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं के आने-जाने में सुविधा देने के लिए सरकार की ओर से साइकिल देने की योजना लागू की गई. जिसके तहत शहर के शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी 580 साइकिलें तैयार करने का काम जारी है. इनमें से 350 साइकिलें तैयार कराई जा चुकी हैं और आगामी दो दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली बालिकाओं को प्राथमिकता के आधार पर साइकिल वितरित की जाएगी.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2P4cHbQ

Comments