जैसलमेर में अमेरिकन अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर तोप का परीक्षण फिर शुरू

अमेरिकी अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर गन 155 एम. 777 के ए 2 एडवांस वर्जन की 4 तोपें भारत पहुंची हैं. इन तोपों के ट्रायल जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में एक बार फिर बुधवार से शुरू हो गए हैं जो इस माह के आखिर तक चलेंगे. इस बार फायरिंग ट्रायल के साथ-साथ इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए मेक इन इंडिया पॉलिसी के अंतर्गत महेन्द्रा मोटर्स निर्मित फील्ड आर्टिलरी ट्रैक्टर, एफ.ए.टी के भी ट्रायल इसके साथ चल रहे हैं. साथ ही असेम्बली इंटीग्रेशन और टेस्टिंग भी की जा रही है. इन ट्रायल के दौरान अमेरिकन विशेषज्ञ महेन्द्रा कंपनी के अधिकारी व उच्च सैन्य अधिकारी भी मौजूद हैं. गत वर्ष सितम्बर में ट्रायल के दौरान तोपों में मजल ब्रेक के बाद गन के ट्रायल रोकने पड़े थे. तोप की नली के ऊपरी सिरे पर लगे पुर्जे के ऊपरी हिस्से को मजल ब्रेक के नाम से जाना जाता है. सितंबर में भी अमेरिका से तीन और तोप आने की संभावना है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2ASVkaW

Comments