जयपुर के जवाहर कला केंद्र के कृष्णायन सभागार में डागर ब्रदर्स म्यूजिक एंड आर्ट फाउंडेशन की ओर से संगीत समारोह का आयोजन हुआ. ख्यातिलब्ध उस्ताद सईदउद्दीन खां डागर की पहली बरसी पर आयोजित इस समारोह में कलाकारों ने अपने गायन-वादन की प्रस्तुतियों से माहौल को संगीत के रंग में रंग दिया. उस्ताद डागर के शिष्य व पुत्र ध्रुवपद गायक नफीसउद्दीन डागर व अनीसउद्दीन डागर ने अपनी प्रस्तुति से अपने गुरु और पिता को स्वरांजलि अर्पित की. इसके बाद दिल्ली के रुद्रवीणा वादक जकी अली हैदर ने अपनी प्रस्तुति से पूरा माहौल संगीतमय बन गया. कार्यक्रम के दौरान मुंबई के रुद्रवीणा वादक उस्ताद बहाउद्दीन खां डागर ने अपने रुद्रवीणा वादन के जरिए श्रोताओं के मन के तारों को छेड़ा. उस्ताद सईदउद्दीन खां डागर की पहली बरसी पर उनके नाम से उस्ताद डागर संगीत सर्वज्ञ अवॉर्ड से 90 वर्षीय ख्यातिनाम ध्रुवपद गायक पं.लक्ष्मण भट्ट तैलंग को नवाजा गया. सम्मान स्वरूप उन्हें 11 हजार रुपए नकद, शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्हृ प्रदान किया गया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2nnfrEI
Comments
Post a Comment