चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने मंगलवार को राज्य स्तनपान नीति का मसौदा जारी किया. यह नीति प्रदेश में स्तनपान के प्रति रुझान बढ़ाने में मददगार होगी. प्रदेश में पोषण अभियान- 2022 के तहत 6 माह तक के बच्चों को केवल स्तनपान कराना जरूरी है. चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने यह नीति स्वास्थ्य भवन में जारी की गई. यह नीति शिशु के जन्म के 1 घंटे में स्तनपान शुरू करने और छह माह तक केवल स्तनपान करवाने के लिए मार्गदर्शक साबित होगी. यह नीति परिवार, समुदाय और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं के लिए भी मार्गदर्शक होगी. प्रदेश में 1 घंटे के भीतर मां का स्तनपान करवाने का प्रतिशत मात्र 28.4 है वहीं जन्म के पहले 6 माह तक केवल मात्र स्तनपान कराने का प्रतिशत मात्र 58.2 है. प्रदेश के 18 जिलों में मदर मिल्क बैंक भी स्थापित किए गए हैं. स्तनपान नीति बनने से इन मदर मिल्क बैंक की उपयोगिता भी और अधिक साबित होगी.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2OSNOjh
Comments
Post a Comment