वन महोत्सव के तहत अजमेर में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री देवनानी

जिला स्तरीय वन महोत्सव के तहत गुरुवार को अजमेर में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी व जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने शिरकत की. शाष्त्री नगर स्थित नगर वन उद्यान में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री देवनानी ने पौधारोपण कर इसका शुभारंभ किया व पर्यावरण को बचाने के लिए अधिकारियों और स्कूली बच्चो के साथ शपथ भी ली. इस मौके पर मंत्री देवनानी ने कहा कि आज के समय में बेहद जरुरी है कि हम पर्यावरण को बचाए रखे और इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए. उन्होंने कहा कि जिस तरह इंसान हर साल अपना जन्मदिन मनाता है उसी तरह एक पौधा लगाकर उसको पेड़ बनाने तक उसकी देखभाल की जानी चाहिए. इस मौके पर देवनानी ने सभी स्कूली बच्चों को भी पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2PQHJEt

Comments