बंद के बाद अजमेर हुआ बिजली समस्‍या निवारण कैंप का आयोजन

भीलवाड़ा के उपनगर सांगानेर में सिक्‍योर मीटर्स कम्‍पनी के विरोध में बन्‍द के बाद मंगलवार को कम्‍पनी और अजमेर विद्युत वितरण निगम ने समस्‍या निवारण कैम्‍प का आयोजन किया. जिसमें क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्‍याओं को कम्‍पनी के सामने रखा. सिक्‍योर मीटर्स के अधिकारी डी.एल.राव ने कहा कि आज हमने उपभोक्‍ताओं की नाराजगी को देखते हुए यहां पर कैम्‍प का आयोजन किया है. जिसमें दोपहर तक हमें 12 समस्‍याएं बिजली के बढ़े बिल व 6 समस्‍या मोबाइल अपडेटशन सम्‍बन्धित मिलीं. इस पर हमने सभी 12 में से 10 उपभोक्‍ताओं को पिछले बिलों की जानकारी देते हुए उनकी समस्‍याओं को समझाया कि आपके बील बढ़कर नहीं आ रहे हैं और उन्‍हे संतुष्‍ट किया. इसके साथ ही मोबाइल अपडेटशन में हमने तुरंत उनका नम्‍बर फिड करवाया है, जिससे उन्‍हें अपने बिल की जानकारी मोबालइ पर मिल सकें.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LZqfHK

Comments