HTP : क्या विदेशी घुसपैठिए के मुद्दे पर कुछ विरोधी दल साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं?

NRC के गरम मुद्दे को आज विकिलीक्स के नए ख़ुलासे ने और गरमा दिया. विकिलीक्स केबल ने दावा किया है कि 2006 में सोनिया गाँधी और कांग्रेस ने घुसपैठियों की मदद करने की कोशिश की थी. तब असम में विधानसभा चुनाव था. 2005 में सुप्रीम कोर्ट ने IMDT क़ानून को निरस्त कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक इस क़ानून की वजह से बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान और उन्हें वापस भेजना मुश्किल था. सुप्रीम कोर्ट के रुख़ से घुसपैठिये डरे थे. ऐसे में असम चुनाव के दौरान सोनिया ने क़ानून में संशोधन का भरोसा दे दिया. अब इस खुलासे पर भी सियासी घमासान शुरू हो गया है. NRC जैसे मुद्दे पर जैसी सियासत हो रही है उससे कई सवाल खड़े होते हैं. आज का हमारा विषय था, क्या विदेशी घुसपैठिए के मुद्दे पर कुछ विरोधी दल साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं?

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2naOgwI

Comments