गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) की शुक्रवार को अहम बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की. बैठक में गुरुग्राम में सुरक्षा हाईटेक और पुख्ता करने पर चर्चा हुई. सीएम ने कहा कि गुरुग्राम के साथ मानेसर इलाके में करीब 60 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनके सहारे शहर की हर एक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. इन कैमरों को एक ही जगह से कंट्रोल किया जाएगा. इसके अलावा गुरुग्राम में हाईटेक बस स्टैंड बनाया जाएगा. एमआरटीएस से लैस इस बस स्टैंड में लोगों को हर अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. इसके लिए खेड़की दौला में जमीन को चयनित किया गया है.. इस बस स्टैंड से लोगों को दूसरे राज्यों के लिए तो बस मिलेंगी ही, साथ ही मेट्रो के लिए भी बसों को संचालित किया जाएगा, जिससे लोगों को सुविधा मिल सके. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मौके पर 10 इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को हरी झंडी भी दिखाई. ये गाड़ियां जीएमडीए को दी गई हैं. ये गाड़ियां पूरी तरह से प्रदूषण रहित हैं.
from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2nbYfla
Comments
Post a Comment