VIDEO: इन दो गांवों के लोगों को तीन साल से नहीं मिल रहा राशन

हरियाणा में राशन प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के बाद सरकार और प्रशासन ढोल पीट रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है. जब से राशन सिस्टम ऑनलाइन हुआ, लोगों के गले से निवाला तो नहीं उतरा, लेकिन बैठे-बिठाए मुसीबत जरूर गले पड़ गई है. नूंह (मेवात) जिले के गांव रानीका और बुराका में गरीब परिवार परेशान हैं. दोनों गांव में करीब 700 परिवार रहते हैं. इन्हें पिछले करीब तीन सालों से सरकारी राशन नहीं मिला है. सरपंचों से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगाई, कई बार खाद्य आपूर्ति विभाग के उच्चाधिकारियों से मुलाकात की, सीएम विंडो में भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला. गांव में ज्यादातर बीपीएल परिवार रहते हैं. पहले सभी परिवारों को सरकारी राशन मिलता था, लेकिन जब से ऑनलाइन राशन प्रणाली शुरू हुई है, तभी से इन परिवारों को सरकारी राशन नहीं मिल रहा है.

from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2vDhacq

Comments