VIDEO: अतिक्रमण हटाने पर उपजे विवाद ने पकड़ा का तूल

हनुमानगढ़ के मुण्डा गांव में अतिक्रमण हटाने पर उपजा विवाद शांत नहीं हो रहा. राज्य के जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप पर रंजिशवश मकान तोड़ने का आरोप लगाते हुए मुण्डा के ग्रामीण और माकपा व कांग्रेस कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से हनुमानगढ़ के जिला कलक्ट्रेट पर धरने पर बैठे हुए हैं. गुरुवार को धरनास्थल पर सभा हुई और जल संसाधन मंत्री के अलावा जिला प्रशासन पर भी सुनवाई नहीं करने के आरोप लगाए गए. इस दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाया कि मंत्री के रिश्तेदार ने गांव में अतिक्रमण कर रखा है, जबकि गरीबों के मकान तोड़े जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने आरोपों को नकारते हुए पूरे मामले को राजनीतिक करार दिया है. (राजू रामगढ़िया की रिपोर्ट)

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2L0rJfx

Comments