जयपुर में सोमवार को तीज की सवारी बड़ी राजशाही ठाठ-बाठ और धूमधाम के साथ निकाली गई. जनानी ड्योडी से रवानी हुई तीज की सवारी त्रिपोलिया गेट, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार और चौगान स्टेडिम होते हुए तालकटोरा पहुंची, जहां तीज माता की पूजा अर्चना की गई. तीज की सवारी देखने के लिए बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचे. सवारी के दौरान तीज के आगे-आगे राजशाही परंपरा और राजस्थान संस्कृति की झलक भी देखने को मिली. तीज के शाही लवाजमें में हाथी, घोड़े, ऊंट, बैलगाड़ी और पालकी के साथ विभिन्न बैंड ने अपनी प्रस्तुतिया दी. कालबेलिया नृत्य और कच्ची घोड़ी नृत्य सबके आकर्षण का केंद्र बने.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2P7sMNZ
Comments
Post a Comment