बिहार के पाकुड़ ज़िले के एक गांव की झोपड़ी से भारी मात्रा में विस्फोटकों का ज़खीरा बरामद किए जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. विस्फोटक जितनी बड़ी मात्रा में बरामद हुआ है उससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह भारी तबाही करने के काम में आ सकता था. झोपड़ी से 10 हज़ार डिटोनेटर, 10 हज़ार जिलेटिन और 60 बोरी अमोनियम नाइट्रेट मिला जिसे ज़ब्त किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और छापेमारी के बाद सुराग लगाया जा रहा है कि मास्टरमाइंड और मकसद क्या है. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2LfOkoF
Comments
Post a Comment