धारावाहिक 'पिया अलबेला' में एक तरफ चल रही है पूजा के शादी की तैयारी तो दूसरी तरफ चल रही है बलि के लिए मारा-मारी. अब तक आपको ये पता था कि नरेन की मौत हो गई है और पूजा की याद्दाश्त गायब हो गई है.लेकिन आपको बता दें कि दोनों में से कोई भी चीज़ सच नहीं है.नरेन जिंदा है और अंगराज के कब्जे में है. दरअसल बात ये है कि अंगराज ने नरेन को बंदी बना लिया है और उसकी बलि चढ़ाने जा रहा है.पर वो कहते हैं ना कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय.इससे पहले की तांत्रिक अपने मंसूबों नें कामयाब होता ऐन वक्त पर दादा जी ने इस आघोरी के होश ठिकाने लगाए और नरेन को बचा लाए..
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/2vZHv5B
Comments
Post a Comment