देश के अंतिम छोर में बसने वाले परिवारों तक बिजली, पानी और अन्य सुविधाएं पहुंचाने के तमाम दावे सिर्फ स्लोगन्स तक ही सीमित दिखते हैं. हम ये कहने को मजबूर हैं, क्योंकि महात्मा गांधी आवास योजना के तहत फतेहाबाद जिले की टोहाना तहसील के गांव पिरथला की महात्मा गांधी बस्ती में दर्जनों परिवार नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. काबिलेगौर है कि सरकार ने योजना के तहत 100 गज के प्लाट दिए थे. उम्मीद थी कि मूलभूत सुविधाएं तो जरूर मिलेगी, लेकिन यहां बिजली नहीं है और पानी न के बराबर हैं. बच्चे पढ़ें तो कैसे पढ़ें. रात में मोमबत्ती और दीए की रोशनी में काम करना कितना मुश्किल होगा, आप अंदाज लगा सकते हैं. 10 साल बीत गए, लेकिन लोगों को चैन नहीं मिला है. गौरतलब है कि सरकार ने दावा किया थी कि 23 जून से टोहाना में 24 घंटे बिजली मिलेगी, लेकिन नतीजा आपके सामने है.
from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2LQ8pa6
Comments
Post a Comment