VIDEO: भारी बरसात से रोड पर गिरी चट्टान, आवागमन बाधित

करौली जिले के टोडाभीम-मेहंदीपुर बालाजी सड़क मार्ग पर स्थित घाटी में बारिश के कारण शनिवार को चट्टानें सडक पर गिर गई. जिससे आवागमन ठप हो गया. पिछले तीन दिनों से लगातार गिर रही चट्टानों के कारण पत्थरों को हटाने का कार्य भी बाधित हो रहा है. वहीं लोगों को अब 15 किलोमीटर का चक्कर लगाकर पहुंचना पड़ रहा है. हालांकि चट्टानें गिरने के दौरान घाटी में वाहन और राहगीर के नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया. टोडाभीम उपखंड में कस्बे को मेहंदीपुर बालाजी से जोड़ने वाले मार्ग पर घाटी है जहां बारिश के दौरान चट्टानें गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया. जिसके चलते मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. (धर्मेंद्र शर्मा की रिपोर्ट)

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2B2v4uN

Comments