दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. जाम का कारण दिल्ली में भारी वाहनों की रोक को बताया गया. दरअसल स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की रिहर्सल को लेकर दिल्ली पुलिस ने रविवार रात 12 बजे से दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी. इसके बाद दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या में भारी वाहन रात में जमा हो गए. इनकी वजह से लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. सोमवार दोपहर 12 बजे तक भी दिल्ली-गुरुग्राम के सरहौल बॉर्डर पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा, जिससे दिल्ली की तरफ जाने वाले मुसाफिरों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा. इस मामले में अगर गुरुग्राम पुलिस की मानें तो दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री बैन से असमंजस की स्थिति पैदा हुई, जिसके चलते जाम लम्बा होता चला गया. आज सोमवार था और गुरुग्राम के हजारों लोग दिल्ली-एनसीआर में अपने काम के चलते रोजाना सफर करते हैं. ऐसे में नौकरीपेशा लोगों सर्वाधिक परेशानी हुई. सोमवार दोपहर दो बजे वाहनों की आवाजाही सामान्य हो सकी.
from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2MRHeba
Comments
Post a Comment