कोटा में बीते सोमवार की रात से मूसलाधार बारिश का दौर सुबह तक जारी रहा. मौसम विभाग के मुताबिक शहर में पिछले 24 घंटों में 109.7 एमएम बारिश हुई. जबकि मंगलवार सुबह पौने 5 बजे से साढ़े 8 बजे तक 82.4 एमएम रिकॉर्ड बारिश हुई है. इसके बाद बारिश का दौर थमा. शहर में लगातार तेज बारिश के होने से शहर के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए. शहर के औद्योगिक क्षेत्र प्रेमनगर इलाके में बरसाती नाले उफान आ गए. सड़कों पर पानी की तेज धार के साथ 2 से 3 फीट तक की चादर चली. शहर के पॉश इलाकों में से एक जवाहरनगर में 2-2 फीट पानी भर गया. किशोरपुरा, बजरंगनगर सहित नए कोटा के केई कॉलोनियों में नालों के उफान पर आने से पानी भर गया. (अर्जुन की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Nbh43m
via
IFTTT
Comments
Post a Comment