PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
भीलवाड़ा नगर विकास न्यास के स्थापना दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. देशभर से आए कवियों ने श्रोताओं को अपनी कविताओं से मंत्रमुग्ध कर दिया. सम्मेलन में जहां हास्य कवी मुराद मेवाडी ने ‘’चिराग मोहब्बत जलाया करे’’.,श्रृंगार रस कवयित्री दीपिका माही ने ‘’आओ मेरी सांसों पर कुछ खास लिख दो’’, अलवर के कवि सुरेन्द्र सारथक,उज्जेन के अशोक भाटी और राजेन्द्र शर्मा ने अपनी कविताओं से खुब हंसाया तो वहीं लखनऊ के वीर रस कवि वेदव्रत वाजपेयी की शरहद पर शंका के बादल शहमा हुआ तिरंगा को लोगों ने खुब सराहा.कवि सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर,यूआईटी चैयरमेन गोपाल खण्डेलवाल, जिला प्रमुख शक्ति सिंह व यूआईटी सचिव राधेश्याम मीणा ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया. (प्रमोद तिवाड़ी की रिपोर्ट)
Comments
Post a Comment