VIDEO: सामंत कमेटी का कार्यकाल बढ़ाए जाने का विरोध, आदेशों को जलाया

राज्य सरकार द्वारा सामंत कमेटी का कार्यकाल एक बार फिर से बढ़ाए जाने को लेकर प्रदेश के कर्मचारियों में आक्रोश पैदा हो गया है. राजधानी जयपुर में कर्मचारी महासंघ एकीकृत ने रविवार को कार्यकाल बढ़ाए जाने के आदेशों की होली जलाकर अपना विरोध जाहिर किया. महासंघ के सम्बद्ध विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. कर्मचारी महासंघ ने मसले को लेकर एक बैठक भी की जिसमें आन्दोलन की रणनीति पर विचार मंथन किया गया. कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 29 अगस्त को जयपुर में प्रस्तावित प्रदेशव्यापी रैली को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. कर्मचारी नेताओं का कहना है कि प्रदेश के कर्मचारी वर्ग को वेतन विसंगतियां दूर करने को लेकर सामंत कमेटी से काफी उम्मीदें थी लेकिन बार-बार कमेटी का कार्यकाल बढ़ाए जाने से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार कर्मचारियों के साथ छलावा कर रही है. (दिनेश शर्मा की रिपोर्ट)

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2B9OYEn

Comments