सावन के दूसरे सोमवार के दिन शिव मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब देखने को मिला. शिव भक्तों का शिव के दर्शन करने के लिए सुबह से ही मंदिरों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. कावड़िए भी नाचते गाते शिव मंदिरों में भगवान शिव को जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करते हुए नजर आए. वैशाली नगर स्थित झाड़खंड महादेव मंदिर में भी भक्तों को सैलाब देखने को मिला. मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की गई ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी तरह की परेशानी न हो. वहीं झाड़खंड महादेव मंदिर में पास वालों की लाइन भी बंद कर दी थी ताकि सभी आम नागरिक की तरह भगवान शिव के दर्शन कर सकें. (सतबीर सिंह की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2vFRE6r
Comments
Post a Comment