अजमेर में निजी स्कूल बस चालक ने 20 बच्चों की जान डाली जोखिम में, पानी में उतार दी बस

अजमेर के मसूदा इलाके के पीपलाज गांव के पास सोमवार को एक बार फिर एक निजी स्कूल बस चालक ने लापरवाही बरतते हुए करीब 20 बच्चों की जान जोखिम में डाल दी. चालक ने बस को पानी से भरे रेलवे के अंडरपास में उतार दिया, जिससे वह पानी में फंस गई. अंडरपास में पानी अधिक होने के कारण बस करीब आधी ऊंचाई तक पानी में डूब गई. इससे बच्चों में चीख पुकार मच गई. सभी बच्चे भयभीत हो गए. इसकी सचूना पर वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने जेसीबी बुलाकर उसके बकेट से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. बाद में गुस्साए ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ कर दी. बस में करीब 20 बच्चे सवार थे. ग्रामीणों ने जब स्कूल के प्रधानाचार्य को बस चालक की लापरवाही को लेकर शिकायत की तो उसने उल्टे ग्रामीणों पर ही गुस्सा करते हुए बच्चों की टीसी कटवाने की बात कह डाली.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2IaWoqt
via IFTTT

Comments