पांचना बांध के पांच गेट खोलकर छोड़ा जा रहा 5000 क्यूसेक पानी

करौली क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश के बाद पांचना बांध के पांच गेट खोलकर 5000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. जिससे बांध के निचले क्षेत्रों में खुशी की लहर है. पांचना बांध से गुरुवार की सुबह ही एक गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की थी लेकिन पानी की आवक को देखते हुए धीरे- धीरे गेट की संख्या 2 फिर 3 और अब पांच गेट खोलकर 5000 क्यूसेक जल निकासी की जा रही है. करौली में अब तक 735 मिमी बारिश हो चुकी हैै जो औसत से ज्यादा है. सुबह 5 बजे पहले एक गेट 3 इंच खोला गया, जिसे बाद में 7 बजे बढ़ाकर 2 गेट से 1600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. आठ बजे तीन गेट से 3200 क्यूसेक किया गया. लेकिन बांध का जलस्तर बढ़ने पर 9 बजे गेटो की संख्या 5 करते हुए जल निकासी 5000 हजार क्यूसेक किया गया. वही मौके पर अधिशाषी अभियंता वीके शर्मा, सहायक अभियंता आरसी शर्मा डटे हुएहै और हालात लर नजर बनाए है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Mclfeg
via IFTTT

Comments