पाली जिले के रानी उपखंड के पांचलवाडा गांव में बुधवार को तड़के एक पैंथर बंदर का शिकार करने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठा. ग्रामीणों ने बताया कि एक पेड़ पर बंदर बैठा था जिसका शिकार करने के लिए पैंथर ने पेड़ पर चढ़कर छलांग लगाई. पैंथर बंदर तक तो पहुंच गया लेकिन वहां से गुजर रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया. बंदर और पैंथर दोनों करंट लगने की वजह से झुलस गए. पैंथर बिजली के तार पर लटका रह गया और उसकी मौत हो गई. करंट से बंदर ने भी दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. वन विभाग को सूचना दी गई. बंदर और पैंथर दोनों के शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2NuJ5Yc
Comments
Post a Comment