प्रदेश भर में कर्मचारियों ने एकजुटता दिखाकर सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है. ऐसे में हर विभाग कर्मचारियों के आंदोलन से बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. कोटा में भी शुक्रवार को राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने कलेक्ट्रेट से शक्तिनगर स्थित सांसद सांसद ओम बिरला के आवास पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और सांसद बिरला को अपनी मांगें मनवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. सांसद ने इस मुलाकात के दौरान कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को वह सरकार के सामने रखेंगे. मंत्रालयिक कर्मचारियोंकी 3600 ग्रेड पे सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन छेड़ रखा है, जिससे सरकारी दफ्तरों में काममाज पर असर पड़ रहा है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2InVffr
Comments
Post a Comment