कांग्रेस में आपसी खींचतान से चुनावी कमेटियों का गठन अटका!

कांग्रेस फील्ड में चुनावी तैयारियों में भले जुट गई है लेकिन बंद कमरों में होने वाले चुनावी फैसलों में देरी हो रही है. कांग्रेस के बड़े नेता जुलाई के शुरु में ही चुनावी कमेटियों की घोषणा का दावा कर रहे थे लेकिन अब तक घोषणा का इंतजार है. राहुल गांधी राजस्थान दौरों में कई बार बड़े नेताओं के एक होने का दावा कर चुके हैं, लेकिन एकता के इन दावों पर अब सवाल उठ रहे हैं. चुनावी कमेटियों के अटकने के पीछे बड़े नेताओं की खींचतान को जिम्मेदार बताया जा रहा है. कांग्रेस ने 22 जून को ही कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में स्क्रनिंग कमेटी का गठन कर दिया था, उस समय प्रदेश प्रभारी सहित कई बड़े नेताओं ने बची हुई चुनावी कमेटियों का गठन जुलाई तक करने का दावा किया था.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2xZlmoq

Comments