हिन्दुस्तान जिंक वर्ल्ड कप के लिए तैयार करेगी फुटबॉल टीम

फुटबॉल के खेल में दुनिया भर में भारत की गौण होती सहभागिता को देखते हुए हिन्दुस्तान जिंक कंपनी ने बड़ा कदम उठाया है. कंपनी अपनी सीएसआर एक्टिवटी के तहत विश्वस्तरीय अकादमी तैयार कर फुटबॉल खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए तैयार करेगी. इसी कड़ी में शुक्रवार को उदयपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां अकादमी से जुड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी में लोगो लांच किया गया. इस कार्यक्रम के तहत हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस में देश की पहली एफ-क्यूब तकनीक से युक्त अकादमी बनाएगा, जहां खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया जाएगा. अडंर 14 वर्ग के 30 खिलाड़ी पहले बैच का हिस्सा होंगे, जिनको देशभर के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों में से चयनित किया गया है. इसके साथ ही कंपनी फुटबॉल स्कूल के नाम से 64 सामुदायिक फुटबॉल केन्द्र भी शुरू करेगी, जहां दो हजार से ज्यादा खिलाड़ियों को ट्रेनर्स प्रशिक्षित करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उदयपुर आईजी विशाल बंसल ने शिरकत ने की. कार्यक्रम की अध्यक्षता वेदांता फुटबॉल के अध्यक्ष अनन्या अग्रवाल ने की.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2zngRG4

Comments