अपनी उपेक्षा से नाराज किसानों ने अब लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने का संकल्प लिया है. कोटा में देश के सात राज्यों के किसानों ने संसद में राज पाने के लिए हुंकार भरी है. मौका नाथूराम मिर्धा की 22वीं पुण्यतिथि का था. हाडौती किसान यूनियन समेत देश विभिन्न किसान संगठनों के किसान नेताओं ने मिर्घा को याद करते हुए उन्हें पुष्पाजलि अर्पित की.कार्यक्रम में बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व एनसीआर दिल्ली के किसान नेताओ ने भाग लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक की सरकारों ने किसानों की उपेक्षा की है. इससे वे नाराज है.अब उन्हें फसलों का उचित मूल्य लेने और किसानों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए संसद में पहुंचकर प्रतिनिधित्व करना पड़ेगा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2PgMCp6
Comments
Post a Comment