मेडिकल कॉलेजों में रेजिडेंट डॉक्टर कर रहे कार्य बहिष्कार

प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के रेजिडेंट डॉक्टर एक बार फिर नाराज हैं. उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में पुलिस पर दमनात्मक कार्रवाई का आरोप लगाते हुए प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में रेजिडेंट डॉक्टर्स काम का बहिष्कार कर रहे हैं. राजधानी जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के एसोसिएशन जयपुर ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) ने भी बैठक करने के बाद आंदोलन शुरू करने की बात कही है. जार्ड के अध्यक्ष डॉ विजय सिंह चौधरी ने कहा कि पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, रेजिडेंट डॉक्टर्स को परेशान कर रही है. जार्ड अध्यक्ष ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस ने दोषियों के खिलाफ जल्द कोई कार्रवाई नहींं की गई तो एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर भी प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों के रेजीडेंट डॉक्टर्स के साथ आंदोलन में शामिल हो जाएंगे.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Q3Zqjl
via IFTTT

Comments