राज्य मंत्रालयीन कर्मचारी महासंघ के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर चित्तौड़गढ़ जिले के सभी विभागों के मंत्रालयीन कर्मचारियों ने दो दिवसीय कार्य बहिष्कार के साथ ही गुरुवार को रैली निकालकर प्रदर्शन किया. तीस वर्षों से पिछड रहे मंत्रालयीन कार्मिक लम्बे समय से शिक्षा विभाग के पदों में की गई कटौती, कनिष्ठ सहायक के पद को टंकण मुक्त किए जाने और मांगे नहीं माने जाने से अत्यन्त रोष व्याप्त है. राज्य सरकार ने गत पांच वर्षों से वेतन वृद्वि की मांगों को पूरा करने के स्थान पर मंत्रालयीन कार्मिक का वेतन घटाकर वसूली की जा रही है. सभी मंत्रालयीन कार्मिकों ने राज्य सरकार के कार्मिक के विपरीत रुख को देखते हुए मांगें पूर्ण नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है. मांगो के सम्बन्ध में इस रुख के विरोध स्वरूप शहर के मेजर नटवर सिंह विद्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली आयोजित करसब ने प्रदर्शन किया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2CuF2pw
via
IFTTT
Comments
Post a Comment